नई दिल्ली/गाजियाबाद: अल्पसंख्यक कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव नीरज प्रजापति ने कहा है कि लॉकडाउन से गरीब त्रस्त हैं और उनके पास खाने तक के पैसे नहीं हैं. ऐसे में वो बिल कैसे भरेंगे. नीरज प्रजापति ने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही सरकार से मांग की थी कि गरीबों के बिजली, पानी और हाउस टैक्स को सरकार को माफ कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मांग पर अब तक सरकार ने कोई सुनवाई नहीं की है.
नीरज प्रजापति ने कहा कि वे मध्यमवर्गीय और नीचले तबके के लोगों के लिए सरकार से मांग करती हैं कि बीते 1 साल से लॉकडाउन के कारण लोगों को पूर्ण रूप से रोजगार नहीं मिल पाया है. ऐसे में सरकार को इन लोगों की आर्थिक मदद करनी चाहिए, जिससे कि इनका रोजगार पटरी पर लौट सके. उन्होंने कहा सरकार से बार-बार मांग करने के बावजूद अब तक कोई पहल नहीं की गई है.
पढ़ें-'जहां वोट वहां वैक्सीन' अभियान की होगी शुरुआत, पोलिंग बूथ पर होगा वैक्सीनेशन- केजरीवाल