नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू हुई थी. नामांकन प्रक्रिया का आज आखिरी दिन था. नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन देश के सबसे बड़ी विधानसभा साहिबाबाद विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी संगीता त्यागी ने नामांकन दाखिल किया है. संगीता त्यागी कांग्रेस के प्रवक्ता रहे राजीव त्यागी की पत्नी हैं. राजीव त्यागी का 12 अगस्त 2020 में हार्ट अटैक से निधन हो गया था.
नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए साहिबाबाद विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी संगीता त्यागी ने कहा मैं कांग्रेस पार्टी और प्रियंका गांधी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, क्योंकि पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताते हुए जनता की सेवा करने का मौका दिया है. संगीता त्यागी ने कहा कि 25 सालों तक उन्होंने अपने पति स्वर्गीय राजीव त्यागी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राजनैतिक सफर किया है. इस दौरान उन्हें राजनीति के बारे में काफी कुछ सीखने को मिला है. उन्होंने कहा कि साहिबाबाद विधानसभा से टिकट मिलने के बाद कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा है और उन्हें विश्वास है कि जनता उन्हें साहिबाबाद विधानसभा से अपना जनप्रतिनिधि चुनेगी.
इसे भी पढ़ें: साहिबाबाद में अस्पताल बड़ा मुद्दा, BJP विधायक ने कहा सरकार बनते ही शुरू होगा काम
कांग्रेस प्रत्याशी संगीता त्यागी ने कहा कि साहिबाबाद की जनता से नेताओं ने चुनाव से पहले वादे तो बहुत किए, लेकिन जीतने के बाद उन वादों को पूरा करने में नाकाम रहे. वह जनता के बीच जा रही हैं और जनता की समस्याओं से रूबरू हो रही है. उन्होंने कहा कि साहिबाबाद विधानसभा के खोड़ा इलाके में पेयजल की काफी समस्या है. जनप्रतिनिधि बनने के बाद खोड़ा की पेयजल की समस्या का समाधान किया जाएगा. साथ ही साहिबाबाद विधानसभा में सरकारी स्कूल खुलवाए जाएंगे.
जब संगीता त्यागी से सवाल किया गया कि साहिबाबाद विधानसभा में वह किस प्रत्याशी से अपनी चुनावी लड़ाई मानती हैं तो उनका जवाब था उनकी चुनावी लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष से नहीं है. साहिबाबाद विधानसभा में उनकी लड़ाई सांप्रदायिकता, जातिवाद और झूठ की राजनीति से है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप