नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में रविवार को शाम के समय अचानक बारिश होने लगी. जिसके बाद लोगों को कड़ाके की सर्दी का एहसास हुआ. बारिश के बाद एक तरफ जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं लोगों को लगातार बढ़ रहे प्रदूषण से भी राहत के आसार हैं. मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली-NCR में बूंदाबांदी की संभावना जताई थी. माना जा रहा है कि बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में भी गिरावट होगी.
बारिश के साथ हुआ सर्दी का आगाज
जानकार बता रहे थे कि अगर हवा का प्रवाह बढ़ेगा तो प्रदूषण के स्तर में कमी होगी. बारिश से पहले हवा का प्रवाह भी थोड़ा सा बढ़ा. जिससे प्रदूषण में कमी देखी गई है. इसके साथ ही बारिश की वजह से कड़ाके की सर्दी का आगाज हो चुका है. हालांकि लोग दिवाली से पहले ही गर्म कपड़े निकाल चुके थे, लेकिन अब लोगों को मोटी जैकेट और टोपी दस्तानों का इस्तेमाल करते हुए भी जल्द देखा जाएगा.
दिल्ली-NCR की हवा हो गई थी दमघोंटू
पराली जलाने से लेकर अन्य कारणों की वजह से बीते करीब 2 हफ्तों से दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता काफी ज्यादा खराब हो गई थी, लेकिन दिवाली के ठीक अगले दिन लोगों को उससे थोड़ी सी राहत मिली. जिससे लोगों का कहना है कि यह एक अच्छा एहसास है. साथ ही कुछ लोग बारिश को भी इंजॉय करते हुए दिखाई दिए.