ETV Bharat / city

ब्लैक फंगस को लेकर प्रदेश में पूरी तैयारी, पॉजिटिव कोरोना मामलों की संख्या हुई कम- सीएम योगी - गाजियाबाद में मुख्यमंत्री योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में एक गांव का जायजा लेने के बाद जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

up cm yogi adityanath
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : May 16, 2021, 10:43 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम को गाजियाबाद पहुंचे और यहां पर एक गांव का जायजा लेने के बाद जिला मुख्यालय पहुंचे. यहां पर उन्होंने कोविड कंट्रोल रूम का जायजा लिया और फिर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने बताया कि हम कोरोना से जंग जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में 9 ऑक्सीजन प्लांट को स्वीकृति दी गई है.

गाजियाबाद पहुंचे सीएम योगी

साढ़े चार करोड़ टेस्ट करवाए गए

मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 4 करोड़ से ज्यादा कॉविड टेस्ट करवाए हैं. कांटेक्ट ट्रेसिंग लगातार चल रही है, जितने हॉस्पिटल की आवश्यकता थी उपलब्ध करवा दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सेकेंड वेब को पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया गया है. सेकेंड वेव का जो पीक था, वह खत्म हो चुका है. पॉजिटिव मामलों की संख्या लगातार घट रही है. आज पूरे प्रदेश में सिर्फ 10,600 पॉजिटिव आये हैं. अब रिकवरी बढ़ चुकी है, शुरू में रिकवरी कम थी.

यह भी पढ़ेंः-नोएडा: यूपी CM योगी आदित्यनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

सामूहिक प्रयास से हुआ काम

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सामूहिक प्रयास से सफलता हासिल की है. पहली लहर में भी हमने जल्द जीत हासिल की थी. उन्होंने कहा कि मैंने मेरठ गौतम बुध नगर और गाजियाबाद में गांव का जायजा लिया. गाजियाबाद के भोवापुर गांव में मैं गया, जहां पर एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला. गांव में हम मेडिकल किट उपलब्ध करा रहे हैं. प्रदेश में गांव को लहर से बचाने के लिए 72000 निगरानी समिति काम कर रही है.

ब्लैक फंगस के मामलों को लगाम

सीएम ने कहा कि कुछ ब्लैक भंगस के मामले प्रदेश में सामने आए हैं, जिसको लेकर योजना तैयार की गई है. इसके अलावा जो लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं, उनके लिए भी अलग से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. क्योंकि उन लोगों को कुछ अलग से कॉम्प्लिकेशन पाए गए हैं. डॉक्टरों की टीम इस पर काम कर रही है. ब्लैक फंगस को लेकर पूरे प्रदेश में एक एडवाइजरी जारी की गई है. क्या सावधानी बरतनी है और यह भी बताया जा रहा है.

नई दिल्ली/गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम को गाजियाबाद पहुंचे और यहां पर एक गांव का जायजा लेने के बाद जिला मुख्यालय पहुंचे. यहां पर उन्होंने कोविड कंट्रोल रूम का जायजा लिया और फिर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने बताया कि हम कोरोना से जंग जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में 9 ऑक्सीजन प्लांट को स्वीकृति दी गई है.

गाजियाबाद पहुंचे सीएम योगी

साढ़े चार करोड़ टेस्ट करवाए गए

मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 4 करोड़ से ज्यादा कॉविड टेस्ट करवाए हैं. कांटेक्ट ट्रेसिंग लगातार चल रही है, जितने हॉस्पिटल की आवश्यकता थी उपलब्ध करवा दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सेकेंड वेब को पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया गया है. सेकेंड वेव का जो पीक था, वह खत्म हो चुका है. पॉजिटिव मामलों की संख्या लगातार घट रही है. आज पूरे प्रदेश में सिर्फ 10,600 पॉजिटिव आये हैं. अब रिकवरी बढ़ चुकी है, शुरू में रिकवरी कम थी.

यह भी पढ़ेंः-नोएडा: यूपी CM योगी आदित्यनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

सामूहिक प्रयास से हुआ काम

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सामूहिक प्रयास से सफलता हासिल की है. पहली लहर में भी हमने जल्द जीत हासिल की थी. उन्होंने कहा कि मैंने मेरठ गौतम बुध नगर और गाजियाबाद में गांव का जायजा लिया. गाजियाबाद के भोवापुर गांव में मैं गया, जहां पर एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला. गांव में हम मेडिकल किट उपलब्ध करा रहे हैं. प्रदेश में गांव को लहर से बचाने के लिए 72000 निगरानी समिति काम कर रही है.

ब्लैक फंगस के मामलों को लगाम

सीएम ने कहा कि कुछ ब्लैक भंगस के मामले प्रदेश में सामने आए हैं, जिसको लेकर योजना तैयार की गई है. इसके अलावा जो लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं, उनके लिए भी अलग से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. क्योंकि उन लोगों को कुछ अलग से कॉम्प्लिकेशन पाए गए हैं. डॉक्टरों की टीम इस पर काम कर रही है. ब्लैक फंगस को लेकर पूरे प्रदेश में एक एडवाइजरी जारी की गई है. क्या सावधानी बरतनी है और यह भी बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.