नई दिल्ली/लखनऊ: ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रदेश के 31 हजार 938 महिला स्वयं सहायता समूह को योगी सरकार ने 218.49 करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फंड उपलब्ध कराया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान फंड स्थानांतरण किया है. इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम महिलाओं से संवाद भी कायम किया.
कोरोना आपदा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन की दृष्टि से सरकार की यह बड़ी पहल है. स्वयं सहायता समूहों में बड़ी संख्या में वंचित समाज की महिलाएं शामिल हैं. इनमें 196 वन टांगिया, 2477 मुसहर, 366 थारू जनजाति की महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को यह सहायता मिली है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर इन महिलाओं को प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि समूह की महिलाएं अच्छे उत्पाद बनाएं. सरकार पूरी मदद करेगी. यूपी सरकार की मदद से लखीमपुर खीरी और सिद्धार्थ नगर में पीपीई किट बना रही महिला स्वयं सहायता समूह को भी रिवाल्विंग फंड दिया गया है.
प्रदेश भर में स्वयं सहायता समूह से करीब 30 लाख से अधिक महिलाएं जुड़ी हुई हैं और वह विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही हैं. इस मौके पर ग्राम विकास मंत्री मोती सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे.