नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद नगर निगम टीम शहर में स्वच्छता के प्रति जन जागरुकता अभियान चला रही है. शहर वासियों के पास जाकर फीडबैक भी ले रही है. जिसमें शहरवासी नगर निगम टीम को कुछ कमियां बताते हैं तो कुछ गाजियाबाद नगर निगम के कार्यों की सराहना करते हैं. इसी के चलते शहर वासियों से अपील भी की जा रही है कि अधिक से अधिक सकारात्मक फीडबैक देखकर अपने शहर को नंबर वन बनाए जाने की ओर अग्रसर करें.
स्वच्छ भारत मिशन के नोडल प्रभारी डॉ मिथिलेश ने बताया कि डोर टू डोर जाकर गाजियाबाद नगर निगम टीम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए नागरिक फीडबैक लिया जा रहा है. हजारों फीडबैक शहर के निवासियों द्वारा दर्ज किए जा चुके हैं. गाजियाबाद नगर निगम ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए लगन से कार्य किया है. आगे भी करता रहेगा. शहर वासियों से नगर निगम द्वारा अपील भी की गई है कि वह अधिक से अधिक सकारात्मक फीडबैक दें ताकि अपने शहर को अव्वल बनाया जा सके.
इसे भी पढ़ेंः अरबपतियों के मामले में विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंचा भारतः रिपोर्ट
नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक शहर के प्रत्येक जोनों में जोनल प्रभारियों के माध्यम से और अन्य विभागीय अध्यक्षों द्वारा भी शहर वासियों से अधिक से अधिक फीडबैक दर्ज कराने का कार्य किया जा रहा है. शहर निवासियों द्वारा जागरूकता होने पर अपने शहर के लिए अधिक से अधिक सकारात्मक फीडबैक दर्ज किए जा रहे हैं. जिसमें क्षेत्रीय पार्षदों, आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों, स्वयंसेवक संस्थाओं का विशेष सहयोग किया जा रहा है जो कि बहुत ही सराहनीय है.
इसे भी पढ़ेंः डीयू शिक्षक से तय किया आईपीएस का सफर, बनी मध्य जिला की पहली महिला डीसीपी
नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में शहर को स्वच्छता में अव्वल बनाने के लिये शहर के नागरिकों की सहभागिता अत्यंत महत्तपूर्ण है. शहर के नागरिक अपने शहर के लिये ऑनलाइन पॉजीटिव फीडबैक दें सकते है. जिससे गाज़ियाबाद शहर को अधिक से अधिक अंक प्राप्त होंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप