गाजियाबाद : विजयनगर इलाके के सेक्टर 9 (Ghaziabad Sector 9 of Vijayanagar area) में एक युवक की खंभे से बांधकर पिटाई की गई और वीडियो भी बनाकर वायरल (Chor Viral Video) किया गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि खंभे से बांध कर युवक को कई लोग पीट रहे हैं. उस पर थप्पड़ों की बौछार की जा रही है. इस दौरान वह रो रहा है, चिल्ला रहा है, मगर उसे कोई छोड़ नहीं रहा है, बल्कि हर कोई गालियां देते हुए हाथ उठाने की कोशिश (Beating and Abusing) कर रहे हैं. फिलहाल गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने पिटाई करने वाले लोगों के साथ-साथ आरोपी युवक को भी थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है.
आरोप है कि यह युवक इलाके में गाड़ी की बैटरी चोरी करने के लिए आया था. लोगों ने इसे पकड़ने के बाद खंभे से बांध दिया और जमकर पिटाई की. इस दौरान युवक रोता रहा, लेकिन लोग उसे पीटते रहे. किसी को उस पर दया नहीं आई. और तो और कुछ लोगों ने पूरे मामले का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इसे भी देखें : हरियाणा: महिला ने बीच सड़क जूती और थप्पड़ों से की स्नैचर की पिटाई, वीडियो वायरल
वीडियो सामने आने के बाद गाजियाबाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने पिटाई करने वाले लोगों को और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. लोगों ने पुलिस को बयान दिया है कि इलाके में पहले भी बैटरी चोरी हो चुकी है, जिसके चलते वह गुस्से में हैं. लोगों ने बताया कि उन्होंने बैटरी चोरी करते हुए युवक को रंगे हाथ पकड़ा है. इसलिए गुस्से में पिटाई की है.
कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं
वहीं गाजियाबाद पुलिस ने लोगों को समझाया कि अगर युवक को चोरी करते पकड़ा तो पिटाई नहीं करनी चाहिए थी बल्कि पुलिस को सूचना देनी चाहिए थी. युवक की पिटाई का अधिकार किसी के पास नहीं है. फिलहाल गाजियाबाद पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप