नई दिल्ली/गाजियाबाद: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गाजियाबाद के शहीद प्यारेलाल कॉलोनी के बच्चों ने तिरंगा फहराया. उनके अभिभावकों का कहना है कि कोरोना की वजह से स्वतंत्रता दिवस पर बड़े समारोह नहीं हो पा रहे हैं, लेकिन बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के मायने समझाना और तिरंगे का महत्व बताना काफी जरूरी है. इसलिए गली में ही सादगी से तिरंगा फहराने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बच्चों में उत्सुकता
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर थोड़ी देर के लिए बच्चों को बाहर आने का मौका मिला. सोशल डिस्टेंसिंग और हाइजीन का ख्याल रखते हुए मिठाइयां भी नहीं बांटी गई, लेकिन एक दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए शुभकामनाएं दी गई.
इस दौरान राष्ट्रीय गीत भी गुनगुनाया गया. बच्चों का और उनके अभिभावकों का कहना है कि कोरोना काल मे स्वतंत्रता दिवस को मनाने का तरीका काफी ज्यादा बदल गया है, लेकिन भारत की आजादी के मायने कभी नहीं बदल सकते. सभी यहीं प्रार्थना कर रहे हैं कि आने वाले वक्त में सब कुछ पहले जैसा सामान्य हो जाए.
नहीं उड़ाई जाएंगी पतंग
बच्चों का कहना है कि घर पर रहकर कोरोना काल में सभी नियमों का पालन कर रहे हैं. इसलिए शाम को पतंग उड़ाने के कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए गए हैं क्योंकि नहीं चाहते हैं कि छत पर एकत्रित होकर किसी तरह से भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया जाए.
बच्चों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर काफी जागरूकता देखने को मिल रही है. बच्चों का कहना है कि आने वाले वक्त में जब सब कुछ ठीक हो जाएगा, तब पूरा सेलिब्रेशन करेंगे.