नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक हफ्ते में ऐसा दूसरा मामला सामने आया है, जब एक बच्चे ने स्कूल जाने से बचने के लिए झूठी कहानी गढ़ी (ghaziabad kidnapping fake story). ताजा मामला तो काफी हैरान कर देने वाला है. 12वीं के एक बच्चे ने स्कूल जाने से बचने के लिए अपने ही अपहरण की फर्जी कहानी अपने परिवार वालों को बताई (Kidnapping story made to avoid school). बता दें, इसी हफ्ते गाजियाबाद में सामने आया था कि एक छात्र ने स्कूल जाने से बचने के लिए अपने से छोटे छात्र की हत्या कर दी थी. यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि दूसरा मामला सामने आने के बाद बच्चों की मनोस्थिति को लेकर चिंता बढ़ने लगी.
इसे भी पढ़ेंः घर के सामने मोबाइल पर बात कर रहा था युवक, मकान मालिक ने गुस्से में मार दी गोली
बच्चे ने जो बताया वह बेहद चौंकाने वाला था. इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. कई इलाकों में जांच पड़ताल की. सीसीटीवी भी चेक किए, लेकिन ऐसी किसी भी वारदात की भनक पुलिस को नहीं लगी. कोई चश्मदीद भी पुलिस को नहीं मिला. कोई ऑटो वाला भी पुलिस को नहीं मिला. जो जगह बताई गई थी वहां पर भी ऐसा कुछ नहीं पाया गया. इसके बाद बच्चे से प्यार से पूछा गया तो बच्चे ने बताया कि उसने फर्जी कहानी बताई थी, क्योंकि वह स्कूल नहीं जाना चाहता था (Kidnapping story made to avoid school). उसे लगा कि अगर वह अपने परिवार को बताएगा कि उसका अपहरण हो गया है तो उसे ट्यूशन और स्कूल नहीं भेजेंगे. वह पढ़ाई नहीं करना चाहता है.