ETV Bharat / city

Ghaziabad: 62 स्थानों पर होगा छठ का आयोजन, तैयारियों में जुटा प्रशासन - Ghaziabad Chhath puja

छठ महापर्व को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिले में 62 स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा.

Chhath pooja will be organized at 62 places in Ghaziabad
Chhath pooja will be organized at 62 places in Ghaziabad
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 1:36 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: छठ महापर्व को देखते हुए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. हिण्डन नदी के मुख्य घाट पर छठ का सबसे बड़ा आयोजन होता है. जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने हिण्डन घाट एवं अन्य छट घाटों के स्वच्छता और सौन्दर्यीकरण की तैयारियों को लेकर आज सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों और पुरबिया जन कल्याण परिषद के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

छठ पूजा को लेकर पुरबिया जन कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश तिवारी द्वारा जिलाधिकारी को आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए प्रार्थना पत्र सौंपा गया. गाज़ियाबाद में इस साल 62 स्थानों पर छठ पूजा कार्यक्रम का आयोजन होगा. छठ पूजा को लेकर घाटों का सौन्दर्यीकरण, घाटों पर सीढ़ियों की मरम्मत, रंगाई-पुताई, लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त बैंच, चूना, मार्किंग, बैरिकेडिंग, हिण्डन नदी की साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट्स की सम्पूर्ण व्यवस्था, पीने के लिए पानी की व्यवस्था आदि व्यवस्थाएं प्रशासन द्वारा सुनिश्चित करायी जाएंगी.

पढ़ें: बुजुर्गों को मुफ्त अयोध्या दर्शन कराएगी केजरीवाल सरकार, मिली कैबिनेट की मंजूरी

प्रशासन द्वारा छठ पूजा पर हिण्डन नदी के किनारे घाटों पर अर्घ्य दिये जाने की व्यवस्था भी कराई जाएगी. घाटों पर महिलाओं के लिए चेन्जरूम भी बनाए जाएंगे. इसके साथ छठ पूजा स्थल पर एम्बुलेंस की व्यवस्था मय चिकित्सकों की टीम के साथ की जाएगी. घाट पर पानी के बहाव की समुचित व्यवस्था की जाएगी और घाटों के अन्दर लोग गहरे पानी में न जाने पाएं, इसके लिए घाट के अन्दर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाएगी. पूजा स्थल की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों भी लगाए जाएंगे. छट पूजा में महिलाओं और बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया जाता है. ऐसे में निगरानी रखने के लिए सादे कपड़ों में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी.

मुख्य घाट पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा. जिसमें मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी, छट आयोजन समिति के पदाधिकारी के साथ सिविल डिफेंस के लोग उपस्थित रहेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: छठ महापर्व को देखते हुए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. हिण्डन नदी के मुख्य घाट पर छठ का सबसे बड़ा आयोजन होता है. जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने हिण्डन घाट एवं अन्य छट घाटों के स्वच्छता और सौन्दर्यीकरण की तैयारियों को लेकर आज सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों और पुरबिया जन कल्याण परिषद के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

छठ पूजा को लेकर पुरबिया जन कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश तिवारी द्वारा जिलाधिकारी को आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए प्रार्थना पत्र सौंपा गया. गाज़ियाबाद में इस साल 62 स्थानों पर छठ पूजा कार्यक्रम का आयोजन होगा. छठ पूजा को लेकर घाटों का सौन्दर्यीकरण, घाटों पर सीढ़ियों की मरम्मत, रंगाई-पुताई, लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त बैंच, चूना, मार्किंग, बैरिकेडिंग, हिण्डन नदी की साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट्स की सम्पूर्ण व्यवस्था, पीने के लिए पानी की व्यवस्था आदि व्यवस्थाएं प्रशासन द्वारा सुनिश्चित करायी जाएंगी.

पढ़ें: बुजुर्गों को मुफ्त अयोध्या दर्शन कराएगी केजरीवाल सरकार, मिली कैबिनेट की मंजूरी

प्रशासन द्वारा छठ पूजा पर हिण्डन नदी के किनारे घाटों पर अर्घ्य दिये जाने की व्यवस्था भी कराई जाएगी. घाटों पर महिलाओं के लिए चेन्जरूम भी बनाए जाएंगे. इसके साथ छठ पूजा स्थल पर एम्बुलेंस की व्यवस्था मय चिकित्सकों की टीम के साथ की जाएगी. घाट पर पानी के बहाव की समुचित व्यवस्था की जाएगी और घाटों के अन्दर लोग गहरे पानी में न जाने पाएं, इसके लिए घाट के अन्दर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाएगी. पूजा स्थल की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों भी लगाए जाएंगे. छट पूजा में महिलाओं और बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया जाता है. ऐसे में निगरानी रखने के लिए सादे कपड़ों में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी.

मुख्य घाट पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा. जिसमें मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी, छट आयोजन समिति के पदाधिकारी के साथ सिविल डिफेंस के लोग उपस्थित रहेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.