ETV Bharat / city

कोरोना से संबंधित दवाई और उपकरणों के दामों को लेकर केमिस्ट एसोसिएशन कर रहा मॉनिटरिंग - गाजियाबाद एंटीबायोटिक इंजेक्शन

गाजियाबाद में नई बस्ती मार्केट को दवाइयों की होलसेल मार्केट के रूप में जाना जाता है. ड्रग इंस्पेक्टर ने भी यहां के व्यवसायियों से बात करके सर्कुलर जारी कर दिया है. इसमें निर्देशित किया गया है कि कोरोना के इलाज में काम आने वाली दवाइयों और उपकरणों की आपूर्ति सुचारु रूप से चालू रखा जाए.

केमिस्ट एसोसिएशन
केमिस्ट एसोसिएशन
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 8:15 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है. कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी 100 के पार पहुंच गई हैं. ऐसे में केमिस्ट एसोसिएशन भी अपनी पूरी तैयारियों में जुट गया है. जिससे देश को अगर कोरोना की तीसरी लहर का सामना करना पड़े तो उससे पूरी तरह से निपटा जा सके. गाजियाबाद में खांसी, जुकाम, बुखार, मल्टीविटामिंस की दवाइयों के अलावा मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री में 20 से 25 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. केमिस्ट एसोसिएशन के लोग बता रहे हैं कि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए भी लोग अपनी तैयारी पूरी कर रहे हैं.

गाजियाबाद में नई बस्ती मार्केट को दवाइयों की होलसेल मार्केट के रूप में जाना जाता है. ड्रग इंस्पेक्टर ने भी यहां के व्यवसायियों से बात करके सर्कुलर जारी कर दिया है. इसमें निर्देशित किया गया है कि कोरोना के इलाज में काम आने वाली दवाइयों और उपकरणों की आपूर्ति सुचारु रुप से चालू रखी जाए. इसके संबंध में मॉनिटरिंग भी की जाती रहे. यही सर्कुलर होलसेल व्यवसायियों ने रिटेल दुकानदारों को भी सर्कुलेट कर जानकारी दी. वहीं व्यापारियों ने यह साफ कर दिया है कि सभी जरूरी दवाइयों का भरपूर स्टॉक है. जिससे किसी भी तरह की परेशानी उत्पन्न नहीं होने वाली है. ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, मल्टीविटामिंस की कीमतों को भी विशेष मॉनिटर किया जा रहा है. वहीं सैनिटाइजर और मास्क भी उचित मात्रा में उपलब्ध है.

केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी हृदेश कंसल ने कहा कि इस बात को मुख्य रूप से देखा जा रहा है कि कोई भी जरूरी दवाई आदि सामान्य से अधिक रेट पर ना भेजा जाए

ये भी पढे़ं: पंजाब में 'आप' की सरकार बनी तो कच्चे सफाईकर्मी किए जाएंगे पक्के : केजरीवाल


केमिस्ट एसोसिएशन (chemist association) के महामंत्री राजीव त्यागी ने बताया की कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) में व्यापारियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. जिससे दवाइयों की आपूर्ति में दिक्कत आई थी. लेकिन, इस बार पहले से पूरी तैयारी कर ली गई है. सरकार से भी जरूरी दिशा-निर्देश मिले हैं. जिनका पालन पूरी तरह से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर दवाइयों के गोदाम गाजियाबाद में है. संबंधित पदाधिकारियों से भी बात हुई है. उन्होंने कहा कि सभी तरह की दवाइयां जिनमें एंटीबायोटिक इंजेक्शन (anti-biotic injection) भी शामिल हैं. वह प्रॉपर मात्रा में उपलब्ध हैं. वहीं केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी हृदेश कंसल ने कहा कि इस बात को मुख्य रूप से देखा जा रहा है कि कोई भी जरूरी दवाई आदि सामान्य से अधिक रेट पर ना भेजा जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है. कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी 100 के पार पहुंच गई हैं. ऐसे में केमिस्ट एसोसिएशन भी अपनी पूरी तैयारियों में जुट गया है. जिससे देश को अगर कोरोना की तीसरी लहर का सामना करना पड़े तो उससे पूरी तरह से निपटा जा सके. गाजियाबाद में खांसी, जुकाम, बुखार, मल्टीविटामिंस की दवाइयों के अलावा मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री में 20 से 25 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. केमिस्ट एसोसिएशन के लोग बता रहे हैं कि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए भी लोग अपनी तैयारी पूरी कर रहे हैं.

गाजियाबाद में नई बस्ती मार्केट को दवाइयों की होलसेल मार्केट के रूप में जाना जाता है. ड्रग इंस्पेक्टर ने भी यहां के व्यवसायियों से बात करके सर्कुलर जारी कर दिया है. इसमें निर्देशित किया गया है कि कोरोना के इलाज में काम आने वाली दवाइयों और उपकरणों की आपूर्ति सुचारु रुप से चालू रखी जाए. इसके संबंध में मॉनिटरिंग भी की जाती रहे. यही सर्कुलर होलसेल व्यवसायियों ने रिटेल दुकानदारों को भी सर्कुलेट कर जानकारी दी. वहीं व्यापारियों ने यह साफ कर दिया है कि सभी जरूरी दवाइयों का भरपूर स्टॉक है. जिससे किसी भी तरह की परेशानी उत्पन्न नहीं होने वाली है. ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, मल्टीविटामिंस की कीमतों को भी विशेष मॉनिटर किया जा रहा है. वहीं सैनिटाइजर और मास्क भी उचित मात्रा में उपलब्ध है.

केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी हृदेश कंसल ने कहा कि इस बात को मुख्य रूप से देखा जा रहा है कि कोई भी जरूरी दवाई आदि सामान्य से अधिक रेट पर ना भेजा जाए

ये भी पढे़ं: पंजाब में 'आप' की सरकार बनी तो कच्चे सफाईकर्मी किए जाएंगे पक्के : केजरीवाल


केमिस्ट एसोसिएशन (chemist association) के महामंत्री राजीव त्यागी ने बताया की कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) में व्यापारियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. जिससे दवाइयों की आपूर्ति में दिक्कत आई थी. लेकिन, इस बार पहले से पूरी तैयारी कर ली गई है. सरकार से भी जरूरी दिशा-निर्देश मिले हैं. जिनका पालन पूरी तरह से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर दवाइयों के गोदाम गाजियाबाद में है. संबंधित पदाधिकारियों से भी बात हुई है. उन्होंने कहा कि सभी तरह की दवाइयां जिनमें एंटीबायोटिक इंजेक्शन (anti-biotic injection) भी शामिल हैं. वह प्रॉपर मात्रा में उपलब्ध हैं. वहीं केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी हृदेश कंसल ने कहा कि इस बात को मुख्य रूप से देखा जा रहा है कि कोई भी जरूरी दवाई आदि सामान्य से अधिक रेट पर ना भेजा जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.