ETV Bharat / city

कुवैत में नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी, जानिए क्या था मास्टर प्लान ? - Cheating in the name of getting job in Kuwait

गाजियाबाद के एक शातिर ठग ने एक इश्तेहार निकालकर दर्जनों लोगों को ठगी का शिकार बनाया. मामला गाजियाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जहां स्थित एक ऑफिस अपने इश्तेहार में कुवैत में नोकरी दिलवाने का दावा करती है,

कुवैत में नौकरी का झांसा
कुवैत में नौकरी का झांसा
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 5:50 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: 'हेलो...हलो, अगर आप भी कुवैत में नौकरी की तलाश में है, तो हम आपके काम आ सकते हैं'. शायद कुछ इस तरह से ही ठगों ने दर्जन लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाया होगा. दरअसल यह मामला गाजियाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां स्थित एक ऑफिस से एक इश्तेहार निकाला गया, जो कुवैत में नोकरी दिलवाने का दावा करती है. लेकिन इनके जाल में लोग फंस जाते हैं.

आज यानी बुधवार को गाजियाबाद एसएसपी दफ्तर पर बिहार, देवरिया सहित अन्य जगहों से आये दर्जन भर लोगों का जमावड़ा लगता है. पता चलता है कि यह सभी लाखों की ठगी का शिकार हुए हैं. इन लोगों को विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर इनके साथ धोखाधड़ी की गई है.

कुवैत में नौकरी का झांसा

पीड़ितों के अनुसार इन्होंने पेपर में कुवैत में नौकरी दिलवाने का एक इश्तेहार देखा. इस इश्तेहार में ऑफिस का एड्रेस गाजियाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र बताया गया था. इसी इश्तेहार से उन्हें नूर मोहम्मद नामक युवक की जानकारी मिली. कुवैत में नौकरी पाने की लालसा में सभी पीड़ित नूर मोहम्मद के संपर्क में आए, जिसने इनसे अलग-अलग बैंक खातों में अलग-अलग कारणों से रुपये ट्रांसफर करवाए. ऐसे करते-करते यह सभी लोग नूर मोहम्मद के चंगुल में फंसते चले गए. बीते सात तारीख को जब यह लोग नूर मोहम्मद के दफ्तर अपने पासपोर्ट एवम हवाई टिकट लेने पहुंचे तब उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला.

ठगी का शिकार हुए यह पीड़ित तुरंत मामले की सूचना लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंचे, जहां एसएसपी ने पीड़ितों की शिकायत पर तुरंत मुकदमा लिखने के आदेश देकर टीम का गठन किया. साथ ही मामले में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: 'हेलो...हलो, अगर आप भी कुवैत में नौकरी की तलाश में है, तो हम आपके काम आ सकते हैं'. शायद कुछ इस तरह से ही ठगों ने दर्जन लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाया होगा. दरअसल यह मामला गाजियाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां स्थित एक ऑफिस से एक इश्तेहार निकाला गया, जो कुवैत में नोकरी दिलवाने का दावा करती है. लेकिन इनके जाल में लोग फंस जाते हैं.

आज यानी बुधवार को गाजियाबाद एसएसपी दफ्तर पर बिहार, देवरिया सहित अन्य जगहों से आये दर्जन भर लोगों का जमावड़ा लगता है. पता चलता है कि यह सभी लाखों की ठगी का शिकार हुए हैं. इन लोगों को विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर इनके साथ धोखाधड़ी की गई है.

कुवैत में नौकरी का झांसा

पीड़ितों के अनुसार इन्होंने पेपर में कुवैत में नौकरी दिलवाने का एक इश्तेहार देखा. इस इश्तेहार में ऑफिस का एड्रेस गाजियाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र बताया गया था. इसी इश्तेहार से उन्हें नूर मोहम्मद नामक युवक की जानकारी मिली. कुवैत में नौकरी पाने की लालसा में सभी पीड़ित नूर मोहम्मद के संपर्क में आए, जिसने इनसे अलग-अलग बैंक खातों में अलग-अलग कारणों से रुपये ट्रांसफर करवाए. ऐसे करते-करते यह सभी लोग नूर मोहम्मद के चंगुल में फंसते चले गए. बीते सात तारीख को जब यह लोग नूर मोहम्मद के दफ्तर अपने पासपोर्ट एवम हवाई टिकट लेने पहुंचे तब उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला.

ठगी का शिकार हुए यह पीड़ित तुरंत मामले की सूचना लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंचे, जहां एसएसपी ने पीड़ितों की शिकायत पर तुरंत मुकदमा लिखने के आदेश देकर टीम का गठन किया. साथ ही मामले में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.