नई दिल्ली/गाजियाबाद: बुधवार को टीन शेड में करंट से हुई पांच लोगों की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी. इसके तहत केंद्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह ने गुरुवार को मृतकों के परिजनों से मिलकर सांत्वना प्रदान की और मृतकों के परिवारवालों को दो-दो लाख रुपये के सहायता राशि के चेक सौंपे.
सांसद वीके सिंह ने कहा कि जिनके घरों के चिराग बुझ गए हैं, उनके बच्चों को सभी सरकारी सुविधाएं व भविष्य में हर संभव मदद की जाएगी. इस संकट की घड़ी में सरकार मृतकों के परिवार के साथ खड़ी हुई है. उन्हें जिस प्रकार की सहायता की आवश्यकता होगी, सरकार परिवार की हर संभव मदद करेगी. इस दौरान स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह समेत भाजपा के नेता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राकेश मार्ग पर बारिश के चलते करंट लगने से 5 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें 3 बच्चे भी शामिल थे. इस मामले में बिजली विभाग की जांच में दुकानदार की लापरवाही सामने आयी थी.
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद हादसे में मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपये की सहायता देगी योगी सरकार
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: करंट लगने से 5 की मौत मामले में किसकी लापरवाही, पढ़िये ये खबर
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद में करंट लगने से 3 बच्चों समेत पांच की मौत, देखें वीडियो