नई दिल्ली/गाजियबाद : गाजियाबाद में 14 मई को केंद्रीय आर्य युवती परिषद के तत्वावधान में चल रहे आर्य कन्या शिविर का समापन हो गया. ये शिविर ऑनलाइन चलाया जा रहा था. इसमें 50 छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. इसके तहत छात्राओं को योग आसन, प्राणायाम, वैदिक संस्कृति, आहार विहार,आत्म रक्षा, संगीत, भाषण आदि की जानकारी दी गई.
नारी समाज और राष्ट्र का आधार
सार्वदेशिक आर्य वीरांगना दल की संचालिका प्रसिद्ध शिक्षाविद और आर्य नेत्री मृदुला चौहान ने कहा कि नारी समाज व राष्ट्र का आधार है. उन्होंने कहा की एक नारी के शिक्षित होने पर दो कुटुंब सुधरते हैं. ये प्रशिक्षण एक सराहनीय कार्य है. उन्होंने कहा कि आर्य समाज की समाज निर्माण में सदैव महत्वपूर्ण भूमिका रही है. अब लॉकडाउन का इस तरह इस्तेमाल भी रचनात्मक कार्य है.
हर साल लगाया जाता है शिविर
केंद्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि परिषद हर साल गर्मियों की छुट्टियों में युवा पीढ़ी के निर्माण के लिए शिविर लगाती है. इस बार कोरोना के चलते इसे ऑनलाइन बनाए रखा गया, क्योंकि युवाओं के निर्माण पर ही राष्ट्र का भविष्य निर्भर है. शिक्षाविद अंजू मेहरोत्रा ने कहा कि नारी शक्ति समाज और परिवार की रीढ़ की हड्डी है.