नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके मे लगातार बच्चियां लापता हो रही हैं जिसकी वजह से लोग काफी परेशान हैं. लोगो ने यहां के थाने पर प्रदर्शन भी किया है.
एक महीने से बच्चियां हो रही हैं लापता
पिछले 1 महीने से बहुत सारी बच्चियां लापता हुई हैं. पुलिस लापता बच्चियों का सुराग अभी तक लगा पाई है. पुलिस पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. इसको लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया.
सीओ केपी मिश्रा ने लोगों को समझाया कि बच्ची की तलाश की जा रही है और मामले में कोई लापरवाही नहीं बरती गयी है. बच्ची को जल्द ही तलाश करने का आश्वासन दिया गया है. जिसके बाद लोग शांत हुए है.
उन्होंने कहा कि अगर मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही हुई होगी तो उस पर भी जांच करके उचित कार्यवाही की जाएगी. लोगो को कानून हाथ में नहीं लेने की सलाह दी गई है.