नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद के लोनी विधानसभा में आचार संहिता के उल्लंघन का एक और मामला दर्ज किया गया है. आचार संहिता लागू होने के बाद कांग्रेस नेता नेताओं और कार्यकर्ताओं की मीटिंग हुई थी. मीटिंग में काफी तादाद में लोग जमा हुए थे.
कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी यासीन मलिक समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सोमवार को बसपा के संभावित प्रत्याशी सहित समर्थकों के खिलाफ भी आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया था.
कांग्रेस नेताओं पर आरोप है कि मीटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क समेत कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं किया. बीते 24 घंटे में जिले में 1679 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. यहां कुल एक्टिव मामलों की तादाद 6125 पहुंच गई है. कांग्रेस पार्टी के लोनी विधानसभा से संभावित प्रत्याशी यासीन मलिक, कांग्रेस नेता अकबर चौधरी, जाकिर और कामिल सैफी समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें : चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामला: कोर्ट ने जितिन प्रसाद को बरी किया
लोनी के क्षेत्राधिकारी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि लोनी कस्बे में कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया. जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. इन फोटो और वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.