नई दिल्ली/गाजियाबाद : मोदीनगर में स्कूल बस में हुए हादसे के दौरान बच्चे की मौत के मामले में पुलिस ने प्रिंसिपल, ड्राइवर और स्कूल के प्रबंधक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. बता दें, इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं प्रिंसिपल से पूछताछ भी गई.
पूरा मामला मोदीनगर इलाके से दिन के समय सामने आया था, जब 11 साल के मासूम अनुराग की स्कूल बस में मौत हो गई थी. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने स्कूल बस में तोड़फोड़ भी कर दी थी और स्कूल में भी हंगामा किया था. इसमें स्कूल बस चालक और स्कूल के प्रबंधन की लापरवाही का आरोप लगाया गया था. परिवार ने बताया था कि अनुराग को उल्टियां हो रही थीं, जिसके चलते उसका सिर स्कूल बस की खिड़की में से बाहर निकला और किसी चीज से टकरा गया, जिसके चलते मासूम की मौत हो गई. मौके से बस का ड्राइवर फरार हो गया था.
पढ़ें- स्कूल बस में लगी चोट, अस्पताल में मासूम की मौत
उसके बाद परिजनों ने प्रबंधक और प्रिंसिपल के अलावा ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में स्कूल से जुड़े हुए कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. माना जा रहा है कि जल्द इस मामले में गिरफ्तारी भी हो सकती है. इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीएम से रिपोर्ट मांगी थी. यह मामला काफी सुर्खियों में आ गया है. स्कूल बस में हुई इस लापरवाही को लेकर माना जा रहा है, कि कोई बड़ा कदम सरकार उठाएगी, जिससे इस तरह के हादसे दोबारा न हो. स्कूल बसों में पहले भी कई बार लापरवाही के मामले सामने आ चुके हैं, जिससे बच्चों के अभिभावक काफी डरे हुए रहते हैं.