गाजियाबाद/नई दिल्ली: करीब तीन हफ्तों से दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है. किसान अपनी मांगों को लेकर कड़ाके की सर्दी में खुले आसमान के नीचे आंदोलन कर रहे हैं. सड़कों पर ही किसान रात बिता रहे हैं. अन्नदाता साफ कर चुका है कि जब तक केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है और एमएसपी को लेकर कानून नहीं बनाती है तब तक अन्नदाता दिल्ली से वापस नहीं लौटेगा.
यूपी गेट पर मनाया गया नरेश टिकैत का जन्मदिन
दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत का जन्मदिन मनाया. किसानों द्वारा यूपी गेट पर अपने नेता नरेश टिकैत का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान भाकियू की युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने केक काटा. किसानों ने नरेश टिकैत की लंबी उम्र के लिए कामना की.
पढ़ें:- किसान आंदोलन के चलते 5000 करोड़ का व्यापार हुआ प्रभावित: कैट
किसानों के लिए प्रेरणास्त्रोत रहे हैं नरेश टिकैत
गौरव टिकैत ने कहा किसानों ने काफी उत्साहित होकर अपने नेता नरेश टिकैत का जनदिन मनाया है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हमेशा से किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं और उन्ही के नेतृत्व में किसानों का आंदोलन सफल हो रहा है. सभी किसानों की शुभकामनाएं हमारे नेता के साथ हैं.