नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोहननगर लिंक रोड पर कैब के भीतर ड्राइवर का शव मिला, जिसके बाद मौके पर काफी ज्यादा भीड़ जमा हो गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शुरुआती दौर में मिली जानकारी के मुताबिक बीमारी के चलते कैब चालक की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम सिसोदिया ने डॉ. हर्षवर्धन को लिखा पत्र, ऑक्सीजन दिलाने की मांग
वीडियो में गंभीर स्थिति में दिख रहा है मृत
कैब चालक दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है, जो मोहन नगर के पास कैब लेकर आया था. कैब चालक का एक वीडियो भी मिला है, जिसमें पुलिस के आने से पहले वह गंभीर स्थिति में गाड़ी में पड़ा हुआ है. वीडियो में कैब चालक की लाश गाड़ी में अगली सीट पर दिखाई दे रही है. आसपास लोगों की भीड़ लगी है. भीड़ के लोग भी इसी असमंजस में हैं कि पुलिस के आने का इंतजार करें, या फिर कैब चालक के जिंदा होने की आशंका के चलते उसे अस्पताल पहुंचाएं. यही वजह है कि कुछ लोग लाश को बार-बार टच करके देख रहे हैं कि ड्राइवर कहीं जिंदा तो नहीं है. मृतक को पुलिस के आने के बाद जिला अस्पताल भी ले जाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.