नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : देश की राजनीति में बुलडोजर का नशा सवार है. जहां देखो कानूनी कार्रवाई के नाम पर बुलडोजर चलाने का ट्रेंड सा चल पड़ा है. जहांगीरपुरी के बाद अब ग़ाज़ियाबाद में बुलडोजर की बारी है. लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इलाके में एक बस्ती के कुछ हिस्से पर बुलडोजर चलाने का निर्देश दिया है.
उनका कहना है कि अनगिनत मकान सरकारी जमीन में बनाए गए हैं. एक मदरसे को भी उन्होंने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण बताते हुए गिराने की बात कही है. बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि लालबाग चौकी इलाके में अफसरों और भूमाफियाओं की मिलीभगत से लोग सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिए हैं. इनके मकानों पर बुलडोजर चलाए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: श्रीनिवासपुरी में मंदिर तोड़ने के लिए एमसीडी ने दिया नोटिस, बचाने काे आगे आई 'आप'
इसके साथ ही उन्होंने मकान बनाने वालों की दूसरी पैतृक संपत्तियों चाहे वो दिल्ली या अन्य राज्य में ही क्यों न हों बुलडोजर चलाने की मांग की है. उनका कहना है कि अरबों की जमीन पर अधिकारियों ने कब्जा कराया है. पहली बार की योगी सरकार में भी मैंने अतिक्रमण ढहाने का निर्देश दिया था. उनका कहना है कि अब इस मामले को मुख्यमंत्री तक ले जाएंगे और बुलडोजर चलवाएंगे.