नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर के रेवड़ी रेवड़ी गांव की सड़कों के हालात बद से बदतर हो चुके हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उनके यहां की सड़कें टूटी हुई हैं और सड़कों पर चारों ओर गंदगी फैली रहती है. जिसकी वजह से उनको नर्क जैसी जिंदगी जीने पर मजबूर होना पड़ रहा है.
गंदगी की वजह से नर्क जैसी जिंदगी जीते हैं ग्रामीण
ईटीवी भारत को ग्रामीण ने बताया कि उनके यहां की नाली काफी लंबे समय से टूटी हुई है. जिसकी वजह से सड़कों पर गंदगी फैली रहती है. सड़क की गंदगी और गंदा पानी उनके घरों में भर जाता है. काफी बार शिकायत करने के बावजूद उनकी सुनवाई नहीं होती है.
प्रधान से काफी बार लगा चुके हैं गुहार
ईटीवी भारत को ग्रामीण महिला समीना ने बताया कि उनके यहां नाली की समस्या है. जिसकी वजह से वह नर्क जैसी जिंदगी जी रहे हैं. 2 साल से उनके यहां पर ऐसे ही गंदगी फैली रहती है. इसकी शिकायत वह काफी बार प्रधान से भी कर चुके हैं. लेकिन उनकी सुनवाई नहीं होती है.