नई दिल्ली/गाजियाबाद: एनसीआर में बढ़ते तापमान से बचने के लिए कुछ नाबालिग लड़कों का गाजियाबाद से सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. जिसे 'मौत की छलांग' का वीडियो कहा जा सकता है. ये वीडियो इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा स्थित हिंडन नदी से सामने आया है. इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से नाबालिग लड़के पुल पर से नदी में छलांग लगा रहे हैं.
'प्रशासन बेखबर'
बता दें कि हाल ही में गाजियाबाद में मसूरी हिंडन और मुरादनगर गंग नहर से बच्चों के डूबने की खबरें आई थी. बताया जा रहा है कि ये घटना भी कुछ इसी तरह ही घटी थी, जहां बच्चे नदी में छलांग लगाने के दौरान डूब गए. इसके बावजूद प्रशासन की तरफ से बच्चों को रोकने के लिए कोई गाइडलाइन तक नहीं दी गई है.
दिए जाएंगे दिशा निर्देश
एसपी सिटी श्लोक कुमार ने कहा कि ऐसे बच्चों को समझाया जाएगा कि वह दोबारा ऐसी हरकत ना करें. उन्होंने कहा कि नहर के किनारे जाने से रोकने के लिए लोगों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे. साथ ही संबंधित विभागों को भी इस बात की जानकारी देकर अवगत कराया जाएगा. माना जा रहा है कि यह वीडियो सामने आने के बाद वसुंधरा में भी नहर किनारे पुलिस की तैनाती की जा सकती है.