नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली चुनाव की पूर्व संध्या पर ही दिल्ली और गाजियाबाद के बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. यूपी से आने वाले लगभग हर एक वाहन पर कड़ी नजर है और लगभग हर एक वाहन को चेक किया जा रहा है. राजधानी दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस ने संयुक्त रूप से काम करते हुए दोहरी सुरक्षा का घेरा तैयार किया है.
अधिकारी खुद ले रहे जायज़ा
दिल्ली यूपी की सभी सीमाओं आनंद विहार, यूपी गेट, भोपुरा बॉर्डर और अप्सरा बॉर्डर पर अधिकारी खुद जायजा ले रहे हैं. चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है. दिल्ली पुलिस से पूरा कोआर्डिनेशन बनाया गया है. एक तरफ बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. मुख्य रूप से यूपी से दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहनों पर पैनी नजर है. सुरक्षा एजेंसियों का अलर्ट भी है. उसको भी ध्यान में रखा जा रहा है.
पहली बार दिखा स्ट्रांग कोआर्डिनेशन
इससे पहले कई बार सीमा विवाद में दिल्ली और यूपी पुलिस उलझती हुई नजर आई थी. लेकिन इस बार दोनों पुलिस का स्ट्रांग कोआर्डिनेशन देखने को मिल रहा है. गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से बात की. पुलिसकर्मियों को आपस में तालमेल बनाने के निर्देश अधिकारियों की तरफ से दिए गए हैं.