नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद की रहने वाली अभिनेत्री अलीशा खान के परिवार पर बीते हफ्ते जानलेवा हमला हुआ था. मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी होनी अभी भी बाकी है. इसके चलते अभिनेत्री और उनका परिवार काफी ज्यादा डरे हुए हैं. फिलहाल मुंबई में रह रही अभिनेत्री अलीशा खान ने वीडियो जारी करके बाकी दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. बता दें कि अलीशा खान और उनका परिवार गाजियाबाद को बसाने वाले गाजीउद्दीन का वंशज है.
पुलिस का दावा, जल्द होगी गिरफ्तारी
पुलिस ने परिवार को आश्वस्त किया है कि डरने की जरूरत नहीं है. जल्द ही बाकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. हालांकि पुलिस का कहना है कि विवाद पहले से चला आ रहा है. इसलिए मामले में सभी पहलुओं की जांच भी की जा रही है.