नई दिल्ली/गाजियाबाद : राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अक्टूबर माह स्वैच्छिक रक्तदान माह के रूप में आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को जनपद में पूर्ण रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.
स्वैच्छिक रक्तदान के लिए किया आह्वान
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक नागरिकों को स्वैच्छिक रक्तदान करना चाहिए. यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. एक यूनिट ब्लड किसी के जीवन को बचा सकता है. 18 वर्ष से 60 वर्ष तक के व्यक्ति जिनका हीमोग्लोबिन 12. 5 हो तथा जिनका वजन 45 किलोग्राम हो वह स्वैच्छिक रूप से रक्तदान कर सकते हैं.
रक्तदान करने से व्यक्ति को बहुत से लाभ भी होते हैं जिसमें रक्तचाप जैसी बीमारियों से व्यक्ति को निजात मिलती है और एक यूनिट ब्लड किसी के जीवन को बचा सकता है. जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आयोजित होने वाले रक्तदान शिविरों का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक नागरिक स्वेच्छा से ब्लड डोनेट कर सकें.