नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: रविवार को विश्व रक्तदाता दिवस है, लेकिन उससे पहले गाजियाबाद से चौंकाने वाली बात सामने आई है. गाजियाबाद के ब्लड बैंकों में खून की काफी कमी हो गई है. ब्लड बैंक के कर्मचारी इस बात को बताते हैं कि पहले हर दिन जहां 10 से 12 यूनिट ब्लड सप्लाई किया जाता था, वहीं इन दिनों एक या दो यूनिट ब्लड सप्लाई हो पा रहा है. इसकी वजह लॉकडाउन को बताया जा रहा है. क्योंकि लॉकडाउन में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन नहीं हो पाया. जिसके चलते ब्लड बैंको में खून की कमी हो गई है.
रक्तदान महादान
चीफ मेडिकल ऑफिसर नरेंद्र गुप्ता का कहना है कि अब आदेश प्राप्त हो गया है कि ब्लड डोनेशन कैंप सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लगवाए जाएं. इसकी शुरुआत भी की गई है. विश्व रक्तदाता दिवस पर व्यापक स्तर पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है.
उम्मीद की जा रही है कि विश्व रक्तदाता दिवस पर बढ़ चढ़कर लोग रक्तदान के लिए पहुंचेंगे. क्योंकि जगह-जगह रक्तदान कैंप लगाए जा रहे हैं. प्रशासन भी अपनी तरफ से पूरी व्यवस्था कर रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था का पूरा इंतजाम रक्तदान शिविरों में किया जाएगा.
ना हो खून की कमी
ऐसा नहीं है कि लॉकडाउन में किसी ने भी रक्तदान नहीं किया. देखा गया था कि कुछ पुलिसकर्मियों और कोरोना वॉरियर्स ने रक्त की कमी होने पर रक्तदान किया था. क्योंकि सामान्य लोग, लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर नहीं निकल सकते थे. इसलिए रक्तदान शिविर में कोई नहीं पहुंच पा रहा था. बताया गया कि जरूरतमंदों का ख्याल रखते हुए कोरोना वॉरियर्स ने जितना रक्तदान किया, वह भी काफी कारगर साबित हुआ.