नई दिल्ली/गाजियाबाद: लाॅकडाउन के पहले चरण से ही मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद मजदूरों का पलायन जारी है.
सड़कों पर हजारों की तादात में मजदूर पैदल ही सफर कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सड़क पर ही रह कर अपना गुजारा करने वाले लोहार जोकि लोहे से कृषि उपकरण आदि चीजें बनाने का काम करते हैं वे इस लाॅकडाउन में परेशानियों का सामना कर रहे हैं.
ईटीवी भारत को फुटपाथ पर काम करने वाले लोहार संजय ने बताया कि लाॅकडाउन में उनके औजार बनाकर बेचने का काम ठप हो गया है. अगर दिन में एक-दो औजार बिकते भी हैं तो वह उन पैसों से अपने पालतू पशुओं का चारा खरीद कर लाते हैं. जिससे की उनके छोटे बच्चे को पशुओं का दूध मिल सकें. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन से पहले उनका रोजगार अच्छा चलता था.
पशु पालन में हो रही है दिक्कतें
लोहार की पत्नी सपना ने बताया कि लाॅकडाउन के चलते उनको ज्यादा दिक्कतें तो नहीं हो रही है, क्योंकि समाजसेवी लोगों ने उनको काफी राशन दे दिया है. लेकिन उनको अपने पशु का गुजारा करने में परेशानी हो रही हैं.