नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से जरूरतमंदों की मदद की जा रही है. गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में सामाजिक संस्थाओं ने बीजेपी नेताओं को मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध कराने का फैसला लिया है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में इसे बांटा जा सके. वहीं दूसरी ओर मोदीनगर इलाके में बीजेपी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
बीजेपी की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचकर मोदीनगर विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाया और उन्हें सर्टिफिकेट बांटे. मोदीनगर के कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा कि कोरोनाकाल में रक्तदान बहुत जरूरी है.
सामाजिक संस्थाओं ने लिया फैसला
वहीं मोदीनगर में बार एसोसिएशन और सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों ने बैठक कर ये फैसला लिया कि कोरोना के इलाज में सहायक उपकरण बीजेपी नेताओं को दिए जाएंगे, ताकि ग्रामीणों को इसे उपलब्ध कराया जा सके.
बीजेपी नेताओं ने जताया आभार
मोदीनगर के एक निजी रेस्टोरेंट में हुई बैठक में बार एसोसिएशन और सामाजिक संस्थाओं के साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, मोदीनगर विधायक डॉ. मंजू शिवाच और नगरपालिका के चेयरमैन अशोक माहेश्वरी मौजूद रहे. बीजेपी नेताओं ने सामाजिक संस्थाओं का आभार जताया है. दिनेश सिंघल ने बताया कि बार एसोसिएशन और सामाजिक संस्थाओं ने मास्क, ऑक्सीमीटर और सैनिटाइजर जनता के लिए दिए हैं.