नई दिल्ली/गाजियाबाद: नागरिकता संशोधन कानून 2019 को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने विरोध प्रदर्शनों के पीछे विपक्षी पार्टियों का हाथ बताया था. भाजपा का कहना था कि विपक्षी पार्टियों द्वारा लोगों में भ्रम और अफवाह फैलाई जा रही है.
बता दें कि भाजपा ने विपक्षी पार्टियों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने के लिए विभिन्न अभियान चला रहा है. इस क्रम में गाजियाबाद की महानगर इकाई द्वारा नागरिकता संशोधन कानून के बारे में शहरवासियों को जागरूक करने के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ जनसंपर्क अभियान भी चलाया जा रहा है.
'400 संगोष्ठी कराने का लक्ष्य रखा गया था'
इसी को लेकर ईटीवी भारत ने भाजपा के गाज़ियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा से बातचीत की, उन्होंने बताया कि -महानगर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शहरवासियों को जागरूक करने के लिए 400 संगोष्ठी कराने का लक्ष्य रखा गया था. अभी तक 372 संगोष्ठियों का आयोजन किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि 7 जनवरी से 14 जनवरी तक महानगर में संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत घर-घर जाकर भाजपा कार्यकर्ता शहरवासियों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में बता रहे है. प्रत्येक कार्यकर्ता को 50 घरों में जाकर कानून के बारे में जानकारी देने का लक्ष्य दिया गया है.
उन्होंने कहा अल्पसंख्यक वर्ग को कानून के बारे में जागरूक करने के लिए विशेष तौर पर कार्यकर्ता उनके पास जा रहे हैं, क्योंकि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भड़काया और बहकाया गया है.