नई दिल्ली/गाजियाबाद: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर बीजेपी ने पदयात्रा निकाल सड़क से पॉलिथीन एकत्र किया. पदयात्रा में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह और गाजियाबाद नगर निगम की महापौर आशा शर्मा मौजूद रही.
संकल्प यात्रा के तहत की गई पदयात्रा
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भारतीय जनता ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर गांधी संकल्प यात्रा का आयोजन किया. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और महापौर आशा शर्मा ने गांधी संकल्प यात्रा का शुभारंभ गांधी पार्क, लोहिया नगर से किया. पदयात्रा के दौरान सभी बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पॉलिथीन प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ भारत अभियान चलाते हुए प्लास्टिक के कचरे को हटाकर स्वच्छता का संदेश दिया.
कूड़े को उठाकर लोगों को दिया संदेश
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने सड़क पर पड़े प्लास्टिक के कचरे को उठाया साथ ही सड़क पर मौजूद अन्य लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने के बारे में जागरूक किया. लोहिया नगर स्थित गांधी पार्क से प्रारंभ हुई पदयात्रा शहीद पथ, दुर्गा भाभी चौक, चौपला, पुरानी अनाज मंडी होते हुए घंटाघर पहुंचकर संपन्न हुई.