ETV Bharat / city

धर्मांतरण पर बीजेपी विधायक का केजरीवाल पर निशाना, ISI और D-कंपनी से फंडिग करवाने का आरोप - nandkishore gurjar on conversion

गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने धर्मांतरण के पुराने मामले को जोड़ते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल द्वारा धर्मांतरण कराने वाले लोगों को ISI और D-कंपनी से फंडिंग कराई जाती है. इस मामले में गंभीरता से जांच होनी चाहिए.

BJP MLA Nandkishore Gurjar targets Kejriwal on conversion issue in delhi
धर्मांतरण मुद्दे पर बीजेपी विधायक ने केजरीवाल पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 9:20 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी एटीएस द्वारा किए गए धर्मांतरण मामले के खुलासे पर गाजियाबाद के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुराने मामले को जोड़ते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधा है.

नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि केजरीवाल द्वारा ऐसे लोगों को फंडिंग कराई जाती है. इस मामले में गंभीरता से जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की पुख्ता जानकारी है कि राजनीतिक दल और कुछ देश विरोधी लोग इस तरह के धर्मांतरण को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मामले में पकड़े गए आरोपियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर उन्हें फांसी की सजा दिलवाई जानी चाहिए.

विधायक नंदकिशोर गुर्जर

गाजियाबाद में धर्मांतरण का जो मामला सामने आया है, वो बहुत चिंता का विषय है. एटीएस ने जो खुलासा किया है, पहले भी जब करहड़ा में धर्मांतरण का मामला सामने आया था तो मैंने पत्र लिखा था और दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा जो फंडिंग ISI और डी कंपनी से कराई जाती है. उस पर मैंने सवाल उठाया था. इसमें जांच एजेंसियों को पूरी तरह से इस बात का पता करना चाहिए. मुझे इस बात की पुख्ता जानकारी है कि ये राजनीतिक दल और कुछ देश विरोधी लोग इस तरह के धर्मांतरण को बढ़ावा दे रहे हैं. जो लोग पकड़े गए हैं और इसके पीछे जो भी राजनीतिक दल हैं, उनका फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलना चाहिए और उन्हें फांसी की सजा होनी चाहिए, जिससे ऐसी घटना दोबारा न हो सके.

नंदकिशोर गुर्जर, भाजपा विधायक, लोनी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी एटीएस द्वारा किए गए धर्मांतरण मामले के खुलासे पर गाजियाबाद के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुराने मामले को जोड़ते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधा है.

नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि केजरीवाल द्वारा ऐसे लोगों को फंडिंग कराई जाती है. इस मामले में गंभीरता से जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की पुख्ता जानकारी है कि राजनीतिक दल और कुछ देश विरोधी लोग इस तरह के धर्मांतरण को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मामले में पकड़े गए आरोपियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर उन्हें फांसी की सजा दिलवाई जानी चाहिए.

विधायक नंदकिशोर गुर्जर

गाजियाबाद में धर्मांतरण का जो मामला सामने आया है, वो बहुत चिंता का विषय है. एटीएस ने जो खुलासा किया है, पहले भी जब करहड़ा में धर्मांतरण का मामला सामने आया था तो मैंने पत्र लिखा था और दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा जो फंडिंग ISI और डी कंपनी से कराई जाती है. उस पर मैंने सवाल उठाया था. इसमें जांच एजेंसियों को पूरी तरह से इस बात का पता करना चाहिए. मुझे इस बात की पुख्ता जानकारी है कि ये राजनीतिक दल और कुछ देश विरोधी लोग इस तरह के धर्मांतरण को बढ़ावा दे रहे हैं. जो लोग पकड़े गए हैं और इसके पीछे जो भी राजनीतिक दल हैं, उनका फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलना चाहिए और उन्हें फांसी की सजा होनी चाहिए, जिससे ऐसी घटना दोबारा न हो सके.

नंदकिशोर गुर्जर, भाजपा विधायक, लोनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.