नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी एटीएस द्वारा किए गए धर्मांतरण मामले के खुलासे पर गाजियाबाद के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुराने मामले को जोड़ते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधा है.
नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि केजरीवाल द्वारा ऐसे लोगों को फंडिंग कराई जाती है. इस मामले में गंभीरता से जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की पुख्ता जानकारी है कि राजनीतिक दल और कुछ देश विरोधी लोग इस तरह के धर्मांतरण को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मामले में पकड़े गए आरोपियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर उन्हें फांसी की सजा दिलवाई जानी चाहिए.
गाजियाबाद में धर्मांतरण का जो मामला सामने आया है, वो बहुत चिंता का विषय है. एटीएस ने जो खुलासा किया है, पहले भी जब करहड़ा में धर्मांतरण का मामला सामने आया था तो मैंने पत्र लिखा था और दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा जो फंडिंग ISI और डी कंपनी से कराई जाती है. उस पर मैंने सवाल उठाया था. इसमें जांच एजेंसियों को पूरी तरह से इस बात का पता करना चाहिए. मुझे इस बात की पुख्ता जानकारी है कि ये राजनीतिक दल और कुछ देश विरोधी लोग इस तरह के धर्मांतरण को बढ़ावा दे रहे हैं. जो लोग पकड़े गए हैं और इसके पीछे जो भी राजनीतिक दल हैं, उनका फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलना चाहिए और उन्हें फांसी की सजा होनी चाहिए, जिससे ऐसी घटना दोबारा न हो सके.
नंदकिशोर गुर्जर, भाजपा विधायक, लोनी