नई दिल्ली/गाजियाबाद: विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर मोदीनगर के अबूपुर गांव में पहुंची भाजपा विधायक डॉ. मंजू सिवाच (BJP MLA Dr Manju Siwach) का कहना है कि किसान हमारे अपने हैं. कोई भी किसान कृषि कानून की प्रतियां नहीं जला रहा है.
दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर बैठे किसान
कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर बैठे आंदोलनकारी किसानों को 6 महीने से अधिक समय हो चुका है. ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने भाजपा नेताओं, विधायकों, सांसदों और उनके कार्यालय पर कृषि कानून की प्रतियां जलाने का ऐलान किया था.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad: खेत में मिली बुजुर्ग की लाश, मौके पर पहुंची पुलिस
'पर्यावरण के लिए मिलकर काम करें सभी लोग'
विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर अबूपुर गांव में पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंची विधायक डॉ. मंजू सिवाच का कहना है कि किसान हमारे अपने हैं. कोई भी किसान कृषि कानून की प्रतियां नहीं जला रहा है. इसीलिए विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी को मिलकर पर्यावरण के लिए काम करना चाहिए.