नई दिल्ली/गाजियाबाद: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर मोदीनगर की विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने श्रद्धासुमन अर्पित किए. विधायक ने अपने कार्यालय और बूथ नंबर 148, 149, 150एम, 151, मोदीनगर में स्थित कुष्ठ आश्रम और वृद्धा आश्रम पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. साथ ही गरीबों को दवा और फल बांटे.
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को आगे बढ़ाते हुए देश के लोगों के लिए कई योजनाएं दी हैं. जिनमें मुख्य उज्जवल योजना, आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, सौभाग्य योजना और आयुष्मान योजना शामिल है.
'समाज के निचले तबके तक पहुंचा विकास'
विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय कहना था कि आर्थिक योजना और प्रगति की माप समाज के ऊपर की सीढ़ी पर पहुंचे व्यक्ति से नहीं, बल्कि सबसे नीचे के स्तर पर विद्यमान व्यक्ति से होगा. हमारे देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार ने समाज के निचले वर्ग के लोगों तक विकास को पहुंचाया है.