नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दिल्ली पुलिस की जवान शैली बंसल की मृत्यु पर दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें शहीद का दर्जा और कोरोना वॉरियर्स की मृत्यु पर मिलने वाली सभी सुविधाएं दी जाएं.
गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. विधायक ने पत्र में दिल्ली सरकार से शैली बंसल को शहीद का दर्जा देने के अतिरिक्त कोरोना महामारी के दौरान सरकार द्वारा घोषित सभी सुविधाओं का लाभ परिजनों को दी जाने की मांग की है.
दिल्ली सरकार करें आर्थिक मदद
विधायक ने लिखा कि दिल्ली पुलिस की जांबाज एवं होनहार सिपाही शैली बंसल जो कि एक साधारण पृष्ठभूमि से आती हैं और संघर्ष के बलबूते दिल्ली पुलिस की प्रतिष्ठित सेवा के लिए चयनित हुई. उनकी मौत कोरोना महामारी काल में ड्यूटी के दौरान सेवा देने के दौरान हुई. शैली बंसल को शहीद का दर्जा दिए जाने के अतिरिक्त सरकार द्वारा कोरोना वायरस के लिए घोषित की गई एक करोड़ की सहायता धनराशि एवं अन्य सहायता प्रदान की जाए.
परिवार के सदस्य को मिले नौकरी
इतना ही नहीं विधायक ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से शैली बंसल के परिवार में से एक सदस्य को योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी एवं दिल्ली में रहने के लिए मकान देने की मांग की है. विधायक का मानना है कि केजरीवाल सरकार द्वारा अगर इन तमाम मांगों को माना जाता है तो शैली बंसल का परिवार आत्मनिर्भर जीवन व्यतीत कर सकेगा.