ETV Bharat / city

Yoga Day 2021 : मुरादनगर में भाजपा नेताओं ने किया योग दिवस का आयोजन - योग दिवस पर भाजपा नेताओं का संदेश

गाजियाबाद (Ghaziabad News) के मुरादनगर (Muradnagar) में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) का आयोजन किया गया. इस मौके पर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन और भाजपा के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं ने योग दिवस का आयोजन करते हुए सभी देशवासियों को योग करने का संदेश दिया है.

BJP leaders organized Yoga Day in Muradnagar
मुरादनगर में भाजपा नेताओं ने किया योग दिवस का आयोजन
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 11:10 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : देश दुनिया में सोमवार को 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है. हालांकि कोरोना महामारी को देखते सर्वजनिक रूप से कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे. ऐसे में चुनिंदा लोगों के साथ ही कोरोना गाइडलाइन (Corona Guidelines) का पालन करते हुए विभिन्न जगहों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को मुरादनगर (Muradnagar) में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन विकास तेवतिया और भाजपा के क्षेत्रीय नेताओं सहित कार्यकर्ताओं ने योग दिवस का आयोजन किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर घरों में रहकर ही योग करने की हिदायत दी थी. कोरोना के चलते इस बार भी कोई सार्वजनिक योग कार्यक्रम नहीं करने की अपील की थी, लेकिन गाजियाबाद में योग दिवस पर लोगों की भीड़ देखी गई थी. कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए एक स्थान पर 20 लोग ही कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही गई थी. लेकिन यहां 20 से ज्यादा लोग ही एक साथ योग करते दिख रहे हैं.

मुरादनगर में भाजपा नेताओं ने किया योग दिवस का आयोजन

ये भी पढ़ें : International Yoga Day: घर पर ही योग कर रही महिलाएं, फिटनेट का ऐसे रखें ध्यान

मुरादनगर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन विकास तेवतिया का कहना है कि वह सभी देशवासियों और खासकर अपने क्षेत्र वासियों को संदेश देना चाहते हैं कि सभी को प्रतिदिन योग करना चाहिए क्योंकि जो भी व्यक्ति योग करेगा. वह रोगों से दूर रहेगा. वह कामना करते हैं कि सभी व्यक्ति रोग मुक्त रहें और स्वच्छ तन और मन से अपना जीवन व्यतीत करें.

ये भी पढ़ें : योग यात्रा को हमें अनवरत आगे बढ़ाना है : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री का निवेदन सभी को करना चाहिए योग

भाजपा महानगर महामंत्री और संयोजक गोपाल अग्रवाल का कहना है कि जितने भी जीवधारी कोशिकाएं हैं. उनके लिए योग आवश्यक है. योग करना हमारे प्रधानमंत्री का निवेदन भी है. इसीलिए हम सभी को योग करते हुए स्वस्थ रहना चाहिए.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : देश दुनिया में सोमवार को 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है. हालांकि कोरोना महामारी को देखते सर्वजनिक रूप से कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे. ऐसे में चुनिंदा लोगों के साथ ही कोरोना गाइडलाइन (Corona Guidelines) का पालन करते हुए विभिन्न जगहों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को मुरादनगर (Muradnagar) में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन विकास तेवतिया और भाजपा के क्षेत्रीय नेताओं सहित कार्यकर्ताओं ने योग दिवस का आयोजन किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर घरों में रहकर ही योग करने की हिदायत दी थी. कोरोना के चलते इस बार भी कोई सार्वजनिक योग कार्यक्रम नहीं करने की अपील की थी, लेकिन गाजियाबाद में योग दिवस पर लोगों की भीड़ देखी गई थी. कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए एक स्थान पर 20 लोग ही कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही गई थी. लेकिन यहां 20 से ज्यादा लोग ही एक साथ योग करते दिख रहे हैं.

मुरादनगर में भाजपा नेताओं ने किया योग दिवस का आयोजन

ये भी पढ़ें : International Yoga Day: घर पर ही योग कर रही महिलाएं, फिटनेट का ऐसे रखें ध्यान

मुरादनगर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन विकास तेवतिया का कहना है कि वह सभी देशवासियों और खासकर अपने क्षेत्र वासियों को संदेश देना चाहते हैं कि सभी को प्रतिदिन योग करना चाहिए क्योंकि जो भी व्यक्ति योग करेगा. वह रोगों से दूर रहेगा. वह कामना करते हैं कि सभी व्यक्ति रोग मुक्त रहें और स्वच्छ तन और मन से अपना जीवन व्यतीत करें.

ये भी पढ़ें : योग यात्रा को हमें अनवरत आगे बढ़ाना है : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री का निवेदन सभी को करना चाहिए योग

भाजपा महानगर महामंत्री और संयोजक गोपाल अग्रवाल का कहना है कि जितने भी जीवधारी कोशिकाएं हैं. उनके लिए योग आवश्यक है. योग करना हमारे प्रधानमंत्री का निवेदन भी है. इसीलिए हम सभी को योग करते हुए स्वस्थ रहना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.