नई दिल्ली/गाजियाबाद: बीजेपी के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने एमएलसी चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई. बैठक में एमएलसी चुनाव के प्रदेश प्रभारी और पूर्व संगठन महामंत्री ब्रिज बहादुर भी मौजूद रहे. बीजेपी ने इस बार दिनेश गोयल को एमएलसी प्रत्याशी घोषित किया है.
'इस बार करेंगे जीत हासिल'
एमएलसी चुनाव के प्रदेश प्रभारी और पूर्व संगठन महामंत्री ब्रिज बहादुर ने कहा कि इस बार एमएलसी चुनाव में हम जीत हासिल करेंगे. ब्रिज बहादुर ने कहा कि पिछली बार हमें कम अंतर से हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में हमारी कोशिश है कि इस बार हम जीत हासिल करें.
'कार्यकर्ताओं को मिलेगा पूरा सम्मान'
इसके अलावा संजीव शर्मा ने कहा कि नए मंडल अध्यक्ष और सभी मंडल अध्यक्षों का स्वागत करते हुए कहा कि मैं सभी का हृदय से आभार प्रकट करता हूं. सभी को ये विश्वास दिलाता हूं कि संगठन में कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान मिलेगा. बैठक में एमएलसी प्रत्याशी दिनेश गोयल, पूर्व विधायक कृषणवीर सिरोही, गोविंद चौधरी, अमरदत्त शर्मा, अश्विनी शर्मा,पूनम कौशिक, बॉबी त्यागी,राजीव अग्रवाल, राजेश त्यागी, पप्पू पहलवान, विनय चौधरी, पप्पू नागर, संजय कुशवाह, गौरव चोपड़ा,धीरज शर्मा, जयकमल अग्रवाल, अनुज शर्मा, प्रदीप चौधरी,बब्बल यादव, महेंद्र यादव, सोमबीर फौजी और मंडल अध्यक्ष दुष्यंत समेत कई कार्यकर्ताओं और नेता मौजूद रहे.