नई दिल्ली/गाजियाबाद: पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक डॉ अयूब सर्जन पर विवादित पोस्टर मामले में प्रदेश सरकार द्वारा एनएसए की कार्यवाही की गई है. डॉ के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था. पुलिस ने उन्हें बड़हलगंज स्थित उनके निवास से गिरफ्तार किया था.
पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अयूब की रिहाई को लेकर गाजियाबाद में पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान, उत्तर प्रदेश प्रभारी इंजीनियर इरफान और जिला अध्यक्ष नाजिम खान समेत पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बैठक की. बैठक में पार्टी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष की रिहाई को लेकर प्रदेश में बड़ा आंदोलन खड़ा करने की रणनीति बनाई गई.
राष्ट्रीय अध्यक्ष रिहाई को लेकर होगा बड़ा आंदोलन
पीस पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी इंजीनियर इरफान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अयूब सर्जन की रिहाई को लेकर प्रदेश के तमाम जिलों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. जिसके बाद तमाम हस्ताक्षर की प्रति प्रदेश के राज्यपाल को दी जाएगी और और मांग की जाएगी जो निराधार आरोप राष्ट्रीय अध्यक्ष पर लगाए गए हैं उन्हें हटाया जाए और उन्हें तत्काल रिहा किया जाए.
2022 में पार्टी अकेले लड़ेगी चुनाव
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में पीस पार्टी एक राजनीतिक विकल्प बन खड़ी हो चुकी है उसी क्रम में ज़िले के कई बड़े चेहरे पीस पार्टी में शामिल हुए हैं. 2022 के चुनाव में प्रदेश में पीस पार्टी एक अहम भूमिका निभाएगी और पूरी मजबूती के साथ अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.
बता दें कि पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अयूब सर्जन की रिहाई की मांग को लेकर पार्टी के जिला संगठन द्वारा गाजियाबाद में धरने प्रदर्शन भी किए जा चुके हैं.