नई दिल्ली/गाजियाबाद: साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित पेपर मिल के गोदाम में भीषण आग लग गई.आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया जिसे बुझाने में दमकलकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
दमकल की कई गाड़ियां पहुंची मौके पर
गाजियाबाद के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित मैग्नम पेपर मिल में भीषण आग लग गई. गोदाम के एक हिस्से में लगी आग तेजी से फैली और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी.
तेजी से फैलने लगी आग
लिंक रोड थाना क्षेत्र के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित मैग्नम पेपर मिल में मिल के गोदाम में सोमवार शाम अचानक आग लग गई. पहले आग पेपर के एक बड़े रोल में लगी जिसे बुझाने का प्रयास वहां मौजूद गार्ड और अन्य कर्मचारी करने लगे. लेकिन तेज हवा की वजह से आग भी तेजी से फैलने लगी और एक-एक कर गोदाम के चारों तरफ फैल गई.
दमकलकर्मियों को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
सूचना मिलने पर साहिबाबाद, वैशाली शहर कोतवाली से दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. गोदाम में पेपर का रोल और ज्वलनशील पदार्थ होने के चलते आग लगातार तेजी से फैलती रही जिस पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की माने तो शॉर्ट सर्किट के चलते ये आग लगी थी जो तेजी से फैल गई. आग लगने से लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है. गनीमत ये रही कि कोई जनहानि नही हुई.