नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिर गई. जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 2 मजदूर घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि जो ठेकेदार इस काम को करवा रहा था उसे हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा पूरे निर्माण को ध्वस्त करवाया जा रहा है. मामले में घटिया सामग्री इस्तेमाल होने का शक है. जिसकी जांच की जा रही है.
एक बार फिर उठे लापरवाही पर सवाल
जाहिर है सवाल उठेगा कि घटिया सामग्री से निर्माण हो रहा था और किसी को कानों कान भनक क्यों नहीं लगी? भले ही निर्माण प्राइवेट निर्माण था लेकिन बताया जा रहा है कि ये अवैध रूप से किया जा रहा है. इससे पहले भी मुरादनगर में श्मशान घाट हादसे को अभी तक कोई नहीं भूल पाया है. उससे संबंधित पीड़ित लोगों के जख्म कभी नहीं भर पाएंगे. लेकिन फिर यह लापरवाही क्यों हो रही है? एक बार फिर हुए इस हादसे का जिम्मेदार कौन है.
जांच के बाद होगी गिरफ्तारी
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और लापरवाह लोगों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी. ठेकेदार को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. जिससे पता चल पाएगा कि इसमें कौन-कौन लोग शामिल है.
ये भी पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डरः हाथों में झाड़ू उठा राकेश टिकैत खुद करने लगे सफाई