नई दिल्ली/गाजियाबाद: कृषि कानूनों के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसानें के बीच अंबेडकर जयंती को लेकर किए जा रहे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पहुंचे.
कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आजाद ने किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाक़ात की. गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने पर आज़ाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने चंद्र शेखर आजाद का स्वागत किया.
इस मौके पर चंद्र शेखर आजाद ने कहा कि जिस सरकार पर जनता ने भरोसा किया आज वह सरकार जनता की बात नहीं सुन रही है. किसान आंदोलन के दौरान 300 से अधिक किसानों की शहादत हो चुकी है लेकिन अभी भी केंद्र सरकार किसानों की समस्या का कोई हल निकालने को तैयार नहीं है.