नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर में स्थित छोटा हरिद्वार गंग नहर पर इन दिनों दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्रों से लोग नहाने आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती थी. लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मोदीनगर उपजिलाधिकारी सौम्या पांडे ने गंग नहर पर नहाना बैन कर दिया है. जिसके बाद नहर पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
हर साल जुटती थी भीड़
ईटीवी भारत की टीम ने छोटा हरिद्वार का नहर पर जाकर देखा तो नहर के चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है. वहां पर कोई भी पर्यटक दिखाई नहीं दे रहा है. बता दें कि हर साल इन दिनों में गंग नहर पर सैर सपाटा और नहाने आने वाले लोगों की भीड़ जुटती थी.
पुलिस को आदेश जारी
मोदीनगर की उप जिलाधिकारी सौम्या पांडे ने मुरादनगर थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह को आदेश दिया है कि यदि कोई भी व्यक्ति गंग नहर में स्नान करते हुए पकड़ा जाए तो उसके खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए.
इसके बाद से यहां पर पुलिस को तैनात किया गया है, जिससे कि कोई भी श्रद्धालु या पर्यटक गंग नहर पर स्नान ना कर सके.