नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भले ही 'ऑपरेशन क्रैक डाउन' के तहत पुलिस लगातार अपराधियों का एनकाउंटर कर रही है. इसके बावजूद अपराधियों में पुलिस का खौफ देखने को नहीं मिल रहा है. इसी क्रम में थाना ट्रोनिका सिटी के किदवई नगर में डकैती डालने गए बदमाशों ने तीन व्यक्तियों को गोली मारी है. जिनमे से गोली लगने के कारण 2 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है, जबकि तीसरा जीवन और मौत के बीच अस्पताल में जूझ रहा है.
क्या था मामला
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि डकैती की नियत से घर में घुसे अपराधियों द्वारा इस पूरे वारदात को अंजाम दिया गया है. एसएसपी ने बताया कि डकैतों द्वारा पहले मकान मालिक से पानी मांगा गया, जब मकान मालिक पानी लेने भीतर गए तो डकैतों द्वारा उन्हें बंधक बना लिया गया.
मकान मालिक द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटने लगे जिसके बाद अपराधियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिसमें मकान मालिक गोली लगने से घायल हो गए तो वही मदद करने आए धर्मवीर और सोनू की गोली लगने से मौत हो गई.
खोजी कुत्ते की ली जा रही है मदद
हत्याकांड के संबंध में एसपी देहात नीरज जादौन ने बताया कि प्रथम दृश्यता में यह पूरा मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. लेकिन जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा. अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है तथा सुराग पाने के लिए खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है.