गाजियाबाद : आजादी के 75 वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप मनाते हुए केंद्र सरकार ने आजादी से अंत्योदय तक अभियान की शुरुआत की थी. इसके अंर्तगत 90 दिन में 9 मंत्रालयों की 17 योजनाओं को जमीन तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया था. जिसमें भारत सरकार की 17 योजनाओं का लाभ इनकी पात्रता रखने वालो लाभार्थियों तक पहुंचाने में जनपद गाजियाबाद ने 75 जिलों में पहला स्थान (first place in 75 districts) प्राप्त किया है.
ये भी पढ़ें :-Lumpy Virus: Ghaziabad में 33 हजार गौवंशों का हुआ वैक्सीनेशन, दो दर्जन से अधिक का इलाज जारी
डीएम राकेश कुमार सिंह होंगे पुरस्कृत : ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार के संयुक्त सचिव कर्मा जिंपा भुटिया ने गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को आगामी 26 सितंबर को नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित एवं पुरस्कृत करने के लिए से आमंत्रण भेजा है. सम्मान समारोह में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के साथ मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य मलिक भी उपस्थित रहेंगे. जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने इस उपलब्धि के लिए अपने सभी संबंधित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है कि उनकी मेहनत के फल स्वरूप जनपद को पूरे भारत में यह प्रथम स्थान प्राप्त होने जा रहा है. इसके लिए सभी संबंधित अधिकारीगण धन्यवाद के पात्र हैं. उन्होंने सभी अधिकारियों से आगे भी इसी गतिशीलता के साथ अपने विभागीय कार्यों को करने का आह्वान किया है ताकि इसी प्रकार जनपद का नाम आगे भी देश-प्रदेश में रोशन होता रहे.
9 मंत्रालयों का साझा प्रयास है ये अभियान :'आजादी से अंत्योदय तक' ऐसा अभियान है जिसमें ग्रामीण विकास मंत्रालय के अलावा कृषि मंत्रालय, सामाजिक न्याय, कौशल विकास और उद्यमिता, स्वास्थ्य, पशुपालन और डेरी, श्रम और रोजगार और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भी शामिल हैं. इस तरह से इसे 9 मंत्रालयों के साझा प्रयास के रूप में देखा जा सकता है. देश के कुल 28 राज्य इसमें शामिल हैं. जिसमें केंद्रशासित प्रदेश भी इसका हिस्सा हैं. जिसमें इन राज्यों के कुल 75 ज़िले शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :-गाजियाबाद के ढाई साल के नौनिहाल का India Book of Records में दर्ज हुआ नाम