नई दिल्ली/ गाजियाबाद : गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट क्षेत्र के पुराने बस अड्डे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में बस अड्डे के चौराहे पर स्थित ऑटो स्टैंड के आसपास खड़े कुछ लोग आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं. दोनों तरफ से लोग आपस में एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे (kicked and punched) बरसा रहे हैं. वीडियो में देखने से पता चल रहा है कि आस-पास खड़े लोग झगड़े को रोकने का प्रयास तक नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- गाजियाबाद में पाकिस्तान समर्थित नारा लगाने के आराेप में पीटा, वीडियाे वायरल हाेने पर दाे गिरफ्तार
सवारियों को लेकर लड़ाई : वायरल वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे ऑटो चालकों के दो गुट आपस में सवारियों को लेकर लड़ाई कर रहे हों. ऑटो चालकों के दोनों गुटों में हो रही मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है.
पुलिस कर रही घटना की जांच : सिहानी गेट की क्षेत्राधिकारी आलोक दुबे ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ है. जिसमें कुछ व्यक्ति आपस में लड़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो पुराने बस अड्डे का बताया जा रहा है. लड़ाई करने वाले लोगों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें :- गाजियाबाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, Video Viral