नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पत्रकार पर बीती रात हुए हमले के मामले में सीसीटीवी सामने आया है. सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं. वो बाइक को रुकवाते हैं और उसके बाद पत्रकार को पीटते हैं.
पत्रकार के साथ उनकी बेटी है, जो यहां-वहां चिल्लाती है, लेकिन बदमाश जरा भी तरस नहीं खाते और पत्रकार को गोली मारकर फरार हो जाते हैं. पुलिस का दावा है कि मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.
हालत है गंभीर
पत्रकार की हालत गंभीर बताई जा रही है, उनके सिर में गंभीर चोट लगी है. फिलहाल आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है. इस मामले में पत्रकारों ने काफी गुस्सा जाहिर किया है. गाजियाबाद मीडिया एसोसिएशन इस मामले में डीएम को ज्ञापन सौंपने जा रही है, क्योंकि बताया जा रहा है कि पत्रकार ने अपने ऊपर जानलेवा हमले की आशंका पहले ही जता दी थी, लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया.
जिसकी वजह से इतनी बड़ी लापरवाही हुई और बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. सीसीटीवी से भी साफ तौर पर पता चल रहा है कि बदमाशों को किसी का खौफ नहीं है.
पुलिस पर उठे सवाल
मामले में विजय नगर पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं और मांग की जा रही है कि लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए, जिनकी वजह से पत्रकार पर इस तरह का जानलेवा हमला हुआ.