नई दिल्ली/गाजियाबाद: लाॅकडाउन के कारण राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे में फंसे अन्य राज्यों के मजदूरों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था के लिए प्राथमिक विद्यालय (चंपा देवी) उखलारसी मुरादनगर में आश्रय स्थल बनाया गया है. आश्रम स्थल में रह रहे लोगों ने ईटीवी भारत की टीम को बताया था कि वह सिर्फ दोपहर का खाना खाकर ही अपना समय बिता रहे हैं, वहीं मजदूरों की शिकायत की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाया था और मुरादनगर नगरपालिका परिषद के अधिकारियों से बातचीत कर उनकी समस्या से अवगत भी कराया था.
राशन मिलने से मजदूर काफी खुश
ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेकर आज मोदीनगर तहसीलदार उमाकांत तिवारी और नगर पालिका परिषद के अधिकारियों ने उनके राशन की व्यवस्था कराई है. राशन मिलने के बाद आश्रय स्थल में रह रहे मजदूर कितना संतुष्ट दिखाई दिए, इसको लेकर ईटीवी भारत ने मजदूरों से की खास बातचीत की. राशन मिलने के बाद शिकायतकर्ता राजस्थान निवासी हरिकेश ने ईटीवी भारत को बताया कि अब नगर पालिका परिषद की ओर से आटा, चीनी, तेल, मसालों आदि समान की व्यवस्था हो गई, जिसके बाद से अब उनको शाम का खाना मिल सकेगा, राशन मिलने से अब वह काफी खुश हैं.
दूसरे शिकायतकर्ता पिंटू ने राशन मिलने के बाद खुशी जताते हुए कहा कि अब उनको राशन मिल गया है, जिसकी वजह से वह आराम से शाम का खाना खाकर अपना पेट भर सकेंगे. इसके साथ ही उन्होंने ईटीवी भारत और मुरादनगर नगरपालिका परिषद का आभार भी व्यक्त किया.