नई दिल्ली/गाजियाबाद: ईद की पूर्व संध्या पर गाजियाबाद के डासना में ईदगाह कमेटी ने एक पीस मीटिंग का आयोजन किया. मीटिंग में कई मस्जिदों के इमाम और कमेटी के मेम्बर शामिल हुए. मीटिंग में ईद की नमाज अदा करने को लेकर चर्चा हुई. ईदगाह कमेटी का कहना है कि सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से ही ईद की नमाज पढ़ी जाएगी. सभी लोग घरों में रहकर ही ईद की नमाज अदा करेंगे. इस बात की जानकारी सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से सभी लोगों को पहुंचा दी गई है.
कमेटी ने जागरूकता की पेश की मिसाल
इस मामले में डासना ईदगाह कमेटी के डॉक्टर सोलत पाशा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के इस दौर में सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करने के उद्देश्य से क्षेत्र की सभी मस्जिदों के इमामों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया है और जिस तरीके से सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है. उसी तरह ईद उल फितर की नमाज पढ़ी जाएगी. यहां तक कि सभी मौलानाओं ने एक सुर में कहा कि ईद उल फितर की नमाज को बेहतर तरीके से सरकार द्वारा बताए गए गाइडलाइन पर अमल करते हुए घरों में ही पढ़ा जाए.
ये भी पढ़ें- हज हाउस को बनाया जाए आइसोलेशन सेंटर: स्वास्थ्य राज्यमंत्री
देश में अमन चैन शांति कायम रहने की दुआ
ईद के इस मौके पर सभी लोग यही दुआ कर रहे हैं कि देश में अमन चैन शांति बनी रहे और इस कोरोना महामारी के संकट से देश उबर जाए. मीटिंग में शामिल हुए कमेटी के मेंबर का यह भी कहना है कि इस बार ईद काफी दुखद माहौल में ईद आई है, लेकिन सकारात्मक सोच के साथ ईद का त्यौहार मनाते हुए हुकूमत द्वारा जारी नियमों का पालन जरूरी है क्योंकि कोरोना एकजुट होकर मिलकर हराना है.