नई दिल्ली/गाजियाबादः वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते कहर के बीच गाजियाबाद वासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. पिछले 28 दिनों में सोसायटी में कोविड-19 का नया मामला सामने ना आने के बाद जिला प्रशासन ने सोसायटी को सील मुक्त कर दिया है. सोसायटी खुलने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय द्वारा सोसायटी को सील मुक्त करने के आदेश के बाद नगर मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ला द्वारा एन एच 24 स्थित स्कारडी ग्रीन गोल्फ लिंक सोसायटी को सील मुक्त कर दिया गया. सभी सोसायटी के सदस्यों को इसकी सूचना अनाउंसमेंट द्वारा दी गई.
बता दें कि गाजियाबाद को ऑरेंज जोन का दर्जा मिल गया है. जिससे खतरा कम हो गया है और इसी बीच आज एक सोसायटी को सील मुक्त कर दिया गया है. शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा 8 सोसायटीज को सील मुक्त किया गया था.