नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर स्थित मुल्तानी मल मोदी महाविद्यालय की गलती के कारण छात्रवृत्ति के फॉर्म न भरे जाने से नाराज विद्यार्थियों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है. उनका कहना है कि जब तक छात्रवृत्ति नहीं आएगी, वह कॉलेज की फीस जमा नहीं करेंगे. इस मामले पर कॉलेज के प्रधानाचार्य कहना है कि जल्द ही इस त्रुटि को ठीक कर लिया जाएगा.
चार महीने से नहीं भरे जा रहे फॉर्म
कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष योगेश तिवारी का कहना है कि महाविद्यालय की त्रुटि के कारण चार महीने से छात्रवृत्ति फॉर्म नहीं भरे जा रहे हैं. इसका खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है. यहां अधिकतर जनसंख्या किसान और मजदूरों की है. आजकल ना ही किसानों को गन्ने की पेमेंट मिल पा रही है और ना ही मजदूरों को रोजगार मिल पा रहा है. ऐसे में कॉलेज प्रशासन से पूछना चाहते हैं कि कॉलेज की फीस कहां से जमा करें.
पढ़ेः मोदीनगर: नाले की वजह से किसानों की 400 बीघा जमीन हुई तालाब में तब्दील
त्रुटि के जल्द ठीक होने की उम्मीद
कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने बताया कि स्कॉलरशिप समाज कल्याण विभाग की ओर से आती है. उसका डिजिटल लॉक कॉलेज में खुल नही पा रहा है. इस समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं. उनका लगातार आश्वासन मिल रहा है. उम्मीद है कि त्रुटि को जल्द ठीक कर लिया जाएगा.