नई दिल्ली/गाजियाबाद : कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. 16 मार्च से देश भर में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को भी कोरोना का टीका लगना शुरू हुआ था. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार कोशिश की जा रही है कि नया सेशन शुरू होने से पहले 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण पूरा कर लिया जाए.
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज अग्रवाल ने बताया कि जिले में 12 से 14 वर्ष के 1,41,623 बच्चों का वैक्सीनेशन होना है. अब तक करीब 13 हजार 160 बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक हफ्ते में 12-14 वर्ष के बच्चों टीकाकरण पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. आज से जिले में टीकाकरण अभियान ने रफ्तार पकड़ी है. बच्चों को टीकाकरण कराने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है. स्कूलों के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है. टीकाकरण को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें : हलो..हलो.. मम्मी, घर वाले जमा हो गए हैं, मुझे मारने की तैयारी हो रही है.. पी..पी..पी..
जानकारी के मुताबिक, अब तक कुल 9.29% 12-14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है. जबकि 15-18 आयु वर्ष के 98.33 प्रतिशत लोगों (कुल लाभार्थी- 230563) को कोरोना टीके की पहली डोज लग चुका है, जबकि 52.03 प्रतिशत लोगों को कोरोना की दूसरी डोज दी जा चुकी है.